Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी के ‘यूपी के मन की बात’ में पहले ही दिन 89 हजार से ज्यादा लोगों ने भेजी राय

बीजेपी के ‘यूपी के मन की बात’ में पहले ही दिन 89 हजार से ज्यादा लोगों ने भेजी राय

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के अभियान 'यूपी के मन की बात' के तहत एक ही दिन में 89 हजार लोगों की राय इकट्ठा की गई है. आपको बता दें कि बीजेपी इस अभियान से बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले आम जनता से जुड़ने की प्लान बना रही है.

Advertisement
  • November 17, 2016 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ- विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के अभियान ‘यूपी के मन की बात’ के तहत एक ही दिन में 89 हजार लोगों की राय इकट्ठा की गई है. आपको बता दें कि बीजेपी इस अभियान से बड़े पैमाने पर  उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले आम जनता से जुड़ने की प्लान बना रही है.
 
इस अभियान के मुताबिक बीजेपी नेता जनता के बीच जाएंगे और उनकी दिक्कतों को समझने की कोशिश करेंगे. लोगों से बातचीत के आधार पर ही पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में अपना एजेंडा तय करेगी, क्योंकि लखनऊ में अभियान की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा ‘एजेंडा यूपी का है, इसलिए इसे तय भी यहां का युवा, किसान और गरीब करेगा.’
 
इसके अलावा प्रदेश में 1500 जगहों पर आकांक्षा पेटी रखी जाएगी जिसमें लोग अपने मन की बात लिखकर डाल सकते हैं. 2 महीने बाद इन पेटियों से निकले सुझावों का विश्लेषण किया जाएगा.
 

 
अभियान से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 7505403403 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके लोग अपना सुझाव दे सकते हैं. इसी नंबर से वॉट्सऐप भी चालू रहेगा जिस पर लोग वीडियो के साथ अपने सुझाव दे सकते हैं.
 
वहीं www.upkemannkibaat.com नाम से एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है. इसके माध्यम से भी इस अभियान से जुड़ा जा सकता है. मिल रही जानकारी के मुताबिक शुरुआती दिनों में मिल रही है सफलता से बीजेपी के प्रबंधक काफी खुश हैं. वहीं यूपी के मन की बात के थीम सांग ‘’गंगा माँ की लहरों से’ को भी काफी पसंद किया जा रहा है जिसे कैलाश खेर ने गाया है.
 
आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के मन की बात अभियान की शुरुआत बीते 12 नवंबर को लखनऊ में की थी.
 

Tags

Advertisement