पटना. देश भर में 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रही हैं. वही कई दलों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए एकजुट भी नजर आ रही हैं. इसी बीच इंडिया न्यूज ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से खास बात की.
इंडिया न्यूज से खास बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नोटबंदी से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नोटबंदी से सारा काम ठप हो गया है. लोग सारे काम छोड़कर बैंकों की लाइन में लगे हैं. हालांकि इस बात की गारंटी भी नहीं है कि पैसे मिलेंगे.’
पूरा इंटरव्यू के लिए वीडियो देखें.