पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है. हमारे सहयोगी अखबार ‘संडे गार्जियन’ के अनुसार जेडीयू और आरजेडी 100-100 सीटों पर चुनाव लडेंगी. इसके अलावा कांग्रेस को 35 और एनसीपी को 8 सीटें दी जाएंगी. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें है. इस साल सितंबर-अक्टूबर में वहां चुनाव होना है.
कुछ दिनों पहले ही सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने ऐलान किया था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस महागठबंधन के चेहरा होंगे. आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव पर सहमति जता दी है.
बिहार ही नहीं देश से बीजेपी को खत्म कर देंगे: लालू
पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो जेडीयू ने 141 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें 115 उम्मीदवार विधानसभा पहुंच सके थे, जबकि बीजेपी ने 102 सीटों में से 91 सीटों पर विजय पताका फहराया था. आरजेडी ने 168 प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 22 जीते, जबकि लोजपा के 75 उम्मीदवारों में से तीन ही विजयी हो सके थे. कांग्रेस ने सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, परंतु उसकी झोली में मात्र चार सीटें ही आई थीं.
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…