लखनऊ. समाजवादी पार्टी से निलंबित रामगोपाल यादव की पार्टी में वापसी हो गई है. पार्टी ने उनका निलंबन वापस ले लिया है. अब वे राज्यसभा में सपा के नेता, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, प्रवक्ता और पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्य करते रहेंगे.
वहीं पार्टी में अपनी वापसी पर बोलते हुए रामगोपाल ने कहा, ‘नेता जी कभी भी मेरे खिलाफ नहीं थे और ना ही रहेंगे. वे कभी भी पूरे मन से मेरा निलंबन नहीं कर सकते. मैं पार्टी के लिए काम करता रहूंगा.
इससे पहले सोमवार को रामगोपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए कहा था, ‘मेरे ऊपर पार्टी ने बेईमानी का आरोप लगाया जो मेरे लिए काफी असहनीय है. भले ही मैं अधिकारिक रूप से पार्टी में नहीं हूं लेकिन मैं पार्टी के लिए हमेशा काम करते रहूंगा.’
दरअसल 16 नवंबर से संसद का शीतकालिन सत्र शुरू हो गया है और रामगोपाल यादव राज्यसभा में पार्टी के नेता थे. उनके निष्कासन के बाद से पार्टी के सामने राज्यसभा में अपना नया नेता चुनने का सवाल खड़ा हो गया था जिससे मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
बता दें कि रामगोपाल यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और पार्टी के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया गया है.