PM मोदी के नोटबंदी फैसले से पूरा देश बर्बाद हो गया: शिवपाल यादव

500 और 1000 रुपए के नोट बैन को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर जोरदार हमला बोला है. शिवपाल ने केंद्र के इस फैसले को किसानों, गरीबों और मजदूरों के लिए दुखदाई करार दिया है. उन्होंने मोदी सरकार को किसान विरोधी भी बताया है.

Advertisement
PM मोदी के नोटबंदी फैसले से पूरा देश बर्बाद हो गया: शिवपाल यादव

Admin

  • November 14, 2016 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. 500 और 1000 रुपए के नोट बैन को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर जोरदार हमला बोला है. शिवपाल ने केंद्र के इस फैसले को किसानों, गरीबों और मजदूरों के लिए दुखदाई करार दिया है. उन्होंने मोदी सरकार को किसान विरोधी भी बताया है.
 
 
शिवपाल ने कहा है कि 500 और 1,000 के नोट बंद होने से पूरा देश ठप हो गया है, शादियां तक रुक गई हैं. छोटे व्यापार बंद होने की कगार पर हैं, पीएम मोदी ने इस फैसले से देश को बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही शिवपाल ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केंद्र सरकार से किसानों को पुराने नोटों की छूट देने की अपील की है. 
 
 
उन्होंने कहा कि 500 व 1000 रुपए के नोट बंद करने से ज्यादा नुकसान केवल गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को उठाना पड़ रहा है. गरीब लोगों के सामने रोजमर्रा की जरूरत के लिए नकद रुपयों की भयंकर समस्या खड़ी हो गई है. वहीं इस फैसले के बाद दिहाड़ी मजदूरों को काम न मिलने की भी दिक्कत आ गई है. इस वजह से मजदूरों और गरीब लोगों के लिए भूखे मरने तक की नौबत आ गई है. केंद्र सरकार को इन लोगों के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है.
 
 
शिवपाल ने कहा कि नोटबंदी पर एकसाथ रोक लगाने के कारण किसान लोग अपनी रबी की बुवाई के वक्त बीज, खाद और कीटनाशक जैसी अपरिहार्य वस्तुओं की खरीद नहीं पा रहा है. किसानों के पास नई मुद्रा ने होने के चलते घंटों सहकारी समितियों और दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहने के बावजूद चार बोरी खाद और बीज खरीद नहीं पा रहा हैं.

Tags

Advertisement