नई दिल्ली. बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्रालय की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की तैयारी ठीक से नहीं थी जिसकी वजह से आम जनता को तकलीफें उठानी पड़ रही है.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य स्वामी ने चीन के अखबार से बातचीत में कहा कि वह वित्त मंत्रालय की तैयारियों की कमी से बहुत दुखी हैं.
उन्होंने कहा कि यह कहना बहुत आसान है कि मंत्रालय को जानकारी नहीं थी लेकिन इस वैकल्पिक प्लान न होना के लिए माफ नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए अस्थाई काउंटर बनाने चाहिए थे.
आपको बता दें कि स्वामी इस समय हांककांग के दौरे पर हैं जहां वह भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत में उठाए गए कदमों के बारे में भाषण देंगे. आपको बता दें कि रविवार को ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अभी एटीएम पूरी तरह से बदलाव नहीं किया जा सका है. 2 लाख मशीनों में को ठीक करने में कम से कम 3 हफ्ते लग जाएंगे.
आपको बता दें कि 8 नवंबर की रात से 500 और 1000 के नोट बदलने के लिए एटीएम और बैंकों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. हालात यह है कि बैंक के कर्मचारियों को रोज ओवर टाइम करना पड़ रहा है और कैश फ्लो को संभालने में दिक्कत हो रही है.