Categories: राजनीति

गाजीपुर की रैली में पीएम मोदी का बयान, गंगा में नोटें बहाकर भी पाप अब धुलने वाला नहीं हैं

गाजीपुर.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और वीर अब्दुल हमीद की वीरता और बलिदान को याद किया. प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की बड़ी बातें. 

1- लोकसभा के चुनाव में मैने गाजीपुर में आकर कहा था कि आप मुझ पर भरोसा करिए मेरा छोटा भाई मनोज सिन्हा यहां से मैदान में है.

2- उत्तर प्रदेश अगर लोकसभा चुनाव में मदद नहीं करता तो कालेधन वालों को चिंता नही होती और न भ्रष्टाचारियों को चिंता होती

3- ये आपके वोट की ताकत है गरीब चैन की नींद सो रहा है और अमीर नींद की गोलियां  खा रहा है.

4- मैंने वादा किया था कि आपके प्यार को विकास के साथ ब्याज सहित लौटाउंग. मैंने गोरखपुर में फर्टिलाइजर को फिर से शुरु किया है.

5- पूर्वांचल का शख्स बीमार होता था तो उसको इलाज नहीं मिलता था. हमने उसको एम्स की सौगात दी है.

6-  1962 में गाजीपुर के सांसद ने पंडित नेहरू से कहा था कि आप जिस पूर्वांचल से आते हैं वहां गरीबी है.

7- पंडित जी आपके ही जन्मदिन पर आपके अधूरे काम को पूरा कर श्रद्धांजलि देने आया हूं.

8- 62 में कहा गया था कि गंगा जी पुल पर बना दिया जाए. लेकिन सरकारें आईं, सभाएं हुईं, वोट बटोरे गए लेकिन कोई काम नहीं हुआ. लेकिन आज थोड़ी पहले मुझे पुल का शिलान्यास करने का मौका दिया गया.

10- मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह काम समय से पहले पूरा हो जाएगा.

11-  हमने किसानों से लिए फसल बीमा योजना लागू की है कि कटाई के बाद भी 15 दिन तक अगर नुकसान हो गया तो भी उसका बीमा मिलेगा.

12- हिंदुस्तान में धन की कमी नहीं है. लेकिन धन कहां पड़ा है यह समस्या है.

13- 2014 में 9 मई को आपसे वादा किया था कि भ्रष्टाचार खत्म करुंगा तो मैं वही वादा पूरा कर रहा हूं.

14- मुझे पता है कि लोगों को तकलीफ है. लेकिन इरादा नेक होना चाहिए. ये जो मैं कर रहा हूं देश के लिए भलाई के लिए कर रहा हूं. 

15- अब गरीब-अमीर सब समान हो गए हैं. जो लोग सामान्य ईमानदार नागरिक हैं उनकी तकलीफ का दुख है. मैं रात-रात की जागकर अपके लिए काम रहा हूं.

16- लेकिन कुछ लोगों को ज्यादा तकलीफ हो रही है. कुछ लोग नोटों की माला पहनते थे.

17- मैं आज ईमानदार के नाम पर देश की जनता को गुमराह करने वालों को नेताओं से कहना चाहता हूं कि आप में हिम्मत तो बताओ खुलकर भ्रष्टाचार, काल धन चलना चाहिए.

18- कांग्रेस के लोग कहते हैं कि जनता को तकलीफ हो रही है. जनता की चिंता करने वाली कांग्रेस बताए कि आपने तो 19 महीने आपातकाल लगाकर देश को जेल खाना बना दिया था.

19- देश को याद है कि हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी को गद्दी से हटा दिया था. लेकिन उनको बचाने के लिए आपने आपातकाल लगा दिया था.

20- मेरा निर्णय कड़क है क्योंकि जब छोटा था चाय बनाता तो लोग कहते थे कि कड़क चाय बनाना वही आदत पड़ हुई. 

21- अगर मैं 500 और 1000 के नोट नहीं हटाता तो क्या जाली नोट को हटा पाता. 

22- मैं माताओं-बहनों को कहना चाहता हूं कि जब तक तुम्हारा भाई जिंदा है आपका पैसा नहीं जाएगा. आपको कोई परेशान नहीं करेगा.

23- लेकिन क्या ढाई करोड़ वालों को भी छोड़़ दूं, गद्दे में भरकर  रखने वालों को भी छोड़ दूं क्या.

24- शहरों में कैमरे से बचकर  भ्रष्टाचारी नोट कूड़े के ढेर में फेंक रहे हैं. मैने कहा है कि जो सीसीटीवी में पकड़े जाएगा उनका भी हिसाब किया जाएगा.

25-  गंगा में आज कल लोग नोटें डाल रहे हैं. लेकिन उनके पाप धुलने वाले नहीं हैं.

26- आज जिस ट्रेन का नाम रखा गया है उसका नाम शब्दभेदी रखा गया है. देश के लिए मरने-मिटने वालों को कोई याद नहीं करता था.

27- पहले तो एक ही परिवार के नाम पर ही सबकुछ होता था. मैं देश के लोगों से कहन चाहता हूं कि नोटों बदलने का काम बहुत बड़ा है. सबसे अपील करता हूं कि सबलोग एक दूसरे की मदद करेंं.

28 मैंने सिर्फ आपसे 50 दिन मांगे हैं. इस काम को पूरा करने के लिए बैंक के लोग 18- 20 घंटे काम रहे हैं. गरीबों केे लिए 50 दिन तकलीफ सहन करने के लिए अपील करता हूं.

29- अब देश में बेईमानों को दिन खत्म हो कर रहेंगे.

 

admin

Recent Posts

डिनर के दौरान गले में फंसा खाना, इन्फ्युएंसर की हुई मौत, देखें वीडियो में…

27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…

10 minutes ago

अमेरिका: लॉस एंजिलिस के 3 जंगलों में लगी भीषण आग, 30 हजार लोग घर छोड़कर भागे

कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…

21 minutes ago

स्टंट करना पड़ा भारी, लड़के की टूटी गर्दन, दर्दनाक मंजर को देखने के बाद कांप जाएंगी रूह

स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…

32 minutes ago

सलमान की शादी न करने पर पिता सलीम खाना ने तोड़ी चुप्पी, कहा-वो महिलाओं को कन्वर्ट…

 सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…

44 minutes ago

वन नेशन-वन इलेक्शन पर JPC की पहली बैठक, सभी सांसदों को सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट

वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…

54 minutes ago

4 लाख का लॉकेट चुरा ले गया चोर, CCTV में कैद हुआ वीडियो, देखकर दहल जाएंगे आप

प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…

60 minutes ago