इटावा. राज्य सभा सांसद रामगोपाल यादव आज एक प्रेस कॉफ्रेंस में फफक कर रो पड़े. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव टिकट बंटवारे को लेकर मनमानी कर रहे हैं. रामगोपाल आज इटावा में जिला पंचायत अध्यक्ष आवास पर थे, जहां उन्होंने ये बातें कही.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामगोपाल ने कहा, ‘मेरी ख्वाहिश कभी मंत्री बनने की नहीं रही और ना ही मैं मंत्री बनने के लिए लालायित था. अगर लोग समझते हैं कि मेरे साथ अन्याय हुआ है तो मेरे साथ न्याय करें. यदि उन्हें लगता है मेरे साथ गलत नहीं हुआ है तो ठीक है. मुझे कुछ नहीं कहना. भले ही मैं अधिकारिक तौर पर काम नहीं कर रहा लेकिन मैं खुद को समाजवादी पार्टी का हिस्सा हूं.’
उन्होंने कहा कि उनके ऊपर बेईमानी का आरोप लगा है. इससे दुःखद कुछ और नहीं हो सकता. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मैनपुरी से सांसद तेजप्रताप, पार्टी से निष्कासित अरविन्द यादव, चन्दगीराम यादव और एमएलसी राकेश यादव भी मौजूद रहे.
बता दें कि रामगोपाल यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और पार्टी के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया गया है.