Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम AAP में हुईं शामिल

बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम AAP में हुईं शामिल

बीजेपी के निलंबित नेता कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने इस सिलसिले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी की थी.

Advertisement
  • November 13, 2016 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई​ दिल्ली. बीजेपी के निलंबित नेता कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने इस सिलसिले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी की थी. 
 
पूनम बीजेपी में दिल्ली यूनिट की प्रवक्ता थीं. वह साल 2003 में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. वहीं, उनके पति कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में अरुण जेटली के अध्यक्ष रहते हुए घोटाले होने देने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.
 
कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से लोकसभा सांसद है. आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर पूनम आजाद के पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी. पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, ‘पूनम के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी, महिला शक्ति को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा पूर्वांचल के लोगों के बीच पार्टी की जड़ें मजबूत होंगी.’

Tags

Advertisement