Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गाजीपुर से महारैली के साथ मुलायम फूकेंगे चुनावी बिगुल

गाजीपुर से महारैली के साथ मुलायम फूकेंगे चुनावी बिगुल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से गाजीपुर में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. वह 23 नवम्बर को पूर्वांचल के गाजीपुर में एक महारैली कर चुनावी शंखनाद करेंगे.

Advertisement
  • November 13, 2016 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से गाजीपुर में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. वह 23 नवम्बर को पूर्वांचल के गाजीपुर में एक महारैली कर चुनावी शंखनाद करेंगे.
 
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि पार्टी गाजीपुर में सबसे मजबूत है. इसलिए मुलायम सिंह यादव गाजीपुर से ही अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.
 
उन्होंने कहा कि सपा के शंखनाद से बसपा और भाजपा दोनों हवा में उड़ जाएंगी. पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान यादव ने कहा कि तैयारियों के संबंध में बैठक करके सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिया गया है. शिवपाल यादव  ने बताया, ‘नेताजी की गाजीपुर में ऐतिहासिक रैली होगी’.
 
 
उन्होंने आगे कहा,’गाजीपुर जिला हमेशा से ही नेताजी के साथ रहा है. नेताजी भी गाजीपुर को बहुत चाहते हैं. इसलिए उन्होंने पूरे प्रदेश में गाजीपुर को चुना है.’ प्रदेश सपा अध्यक्ष ने पूर्वाचल के सभी कार्यकर्ताओं को 23 नवंबर को गाजीपुर पहुंचने का निर्देश दिया है.’

Tags

Advertisement