Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जापान से लौटते ही BJP के पोस्टर में बोले PM मोदी, यूपी के मन की बात करें

जापान से लौटते ही BJP के पोस्टर में बोले PM मोदी, यूपी के मन की बात करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पूरी करके शनिवार रात स्वदेश लौट आए हैं और लौटने के साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुट गए हैं. चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी ने एक पोस्टर भी जारी की है जिस पर पीएम मोदी यूपी के मन की बात करने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement
  • November 13, 2016 5:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पूरी करके शनिवार रात स्वदेश लौट आए हैं और लौटने के साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुट गए हैं. चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी ने एक पोस्टर भी जारी की है जिस पर पीएम मोदी यूपी के मन की बात करने की अपील कर रहे हैं.
 
बिहार और दिल्ली में हार के बाद बीजेपी यूपी चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसे लेकर पार्टी ने पोस्टर के साथ-साथ एक एंथम वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि यूपी के लोग अपने हक, अपने सपने को पूरा करने के लिए बीजेपी का हाथ थाम रहे हैं.
 
 
इससे पहले शनिवार को भी एक पोस्टर जारी हुआ था जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रमुखता से नजर आ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पार्टी दिल्ली और बिहार चुनाव में हुई गलती को दोहराना नहीं चाहेगी, क्योंकि बिहार और दिल्ली की हार को विपक्षी दलों ने पीएम मोदी से जोड़ दिया था.
 
अभियान के तहत लोगों से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 7505403403 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके लोग अपना सुझाव दे सकते हैं. इसी नंबर से वॉट्सऐप भी चालू रहेगा जिस पर लोग वीडियो के साथ अपने सुझाव दे सकेंगे.
 
मोदी अपनी जापाना यात्रा के दौरान भारत और जापान के बीच 10 समक्षौतों पर हस्ताक्षर किये जिसमें आधारभूत संरचना क्षेत्र, रेलवे और अंतरिक्ष एवं कृषि में सहयोग से जुड़े समझौते भी शामिल हैं. जापान ने भारत के साथ असैन्य परमाणु सहयोग करार पर भी हस्ताक्षर किया.

Tags

Advertisement