गंगा मां की लहरों से, गांव-गांव और शहरों से आओ ‘यूपी के मन की बात करें’
गंगा मां की लहरों से, गांव-गांव और शहरों से आओ ‘यूपी के मन की बात करें’
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी बीच बीजेपी ने चुनाव के लिए एंथम वीडियो जारी किया है. एंथम वीडियो में यूपी के लोगों को दिखाया गया है जो अपना हक मांग रहे हैं.
November 12, 2016 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी बीच बीजेपी ने चुनाव के लिए एंथम वीडियो जारी किया है. एंथम वीडियो में यूपी के लोगों को दिखाया गया है जो अपना हक मांग रहे हैं.
वीडियो में कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है. एंथम का बोल गंगा मां की लहरों से, गांव-गांंव और शहरोंं से आओ मन की बात करें, यूपी के मन की बात करें.