बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज 'यूपी के मन की बात' अभियान की शुरुआत की है. खास बात यह है कि इसके लिए जो पोस्टर तैयार किया गया है उसमें अमित शाह प्रमुखता से नजर आ रहे हैं.
लखनऊ. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज ‘यूपी के मन की बात’ अभियान की शुरुआत की है. खास बात यह है कि इसके लिए जो पोस्टर तैयार किया गया है उसमें अमित शाह प्रमुखता से नजर आ रहे हैं.
माना जा रहा है कि बीजेपी यूपी के चुनाव में अमित शाह को इसलिए अपना ‘पोस्टर ब्वॉय’ बनाएगी, क्योंकि बिहार और दिल्ली विधानसभा चुनाव की हार को विपक्षी दलों ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जोड़ दिया था.
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी यूपी में पर्याप्त मात्रा में प्रचार करेंगे, लेकिन पार्टी उनको पूरी तरह से झोंकने से परहेज करेगी. इसलिए राज्य में बीजेपी के चुनाव प्रचार में अमित शाह छाए रहेंगे. नतीजे अगर पक्ष में नहीं आते हैं तो ‘मोदी ब्रांड’ पर इसका कोई असर न होने पाए, पार्टी की यही रणनीति होगी.
‘यूपी के मन की बात’ अभियान में क्या होगा
इस अभियान के जरिए बीजेपी नेता जनता के बीच जाएंगे और उनकी दिक्कतों को समझने की कोशिश करेंगे. लोगों से बातचीत के आधार पर ही पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में अपना एजेंडा तय करेगी, क्योंकि लखनऊ में अभियान की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा ‘एजेंडा यूपी का है, इसलिए इसे तय भी यहां का युवा, किसान और गरीब करेगा.’