नई दिल्ली. मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बैन किए जाने पर कांग्रेस नेता के कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. सिब्बल ने कहा कि नोटबंदी को लेकर जो फैसला लिया गया है, इससे आम जनता में अफरा-तफरी मच गई है. ऐसे हालात में पीएम मोदी को देश में होना चाहिए था लेकिन वो जापान में हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों में कतार है, आम आदमी लाचार है और पीएम मोदी जिम्मेदार हैं.
सिब्बल ने कहा कि ये फैसला जल्दबाजी में लिया गया है. बेकार में देश के साथ मजाक हो रहा है. एटीएम काफी नहीं हैं, यहां तक चल ही नहीं रहे. ये फैसला आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर लिया गया है. केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर सिब्ब्ल ने कहा कि इसका साफ-साफ मतलब है कि बीजेपी के लोग इस बार में पहले से जानते थे.
सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के व्यय की जांच के लिए एक जांच आयोग की कमेटी की मांग की है. बीजेपी अपने हर कार्यक्रम में जितना भी पैसा खर्च हुआ है उसका सारा ब्यौरा वेबसाइट पर लगाए. सिब्बल ने कहा कि मेरा सवाल है कि अकाउंट मेरा है, पैसा भी मेरा है तो मुझे लाइन में किसलिए खड़ा होना चाहिए ?
बता दें कि प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं. नोट बदलने और जमा करने के लिए बैंक 10 नवंबर से खोले गए हैं. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक कुल 50 दिनों का समय दिया गया है नोट बदलवाने के लिए. उसके बाद भी अगर कोई पुराना नोट जमा करता है तो उसे पहचान पत्र दिखाना होगा.