लखनऊ. बीएसपी ने बीजेपी, कांग्रेस और सत्तारुढ समाजवादी पार्टी पर बड़ हमला किया है. बीएसपी के महासचिव सतीश मिश्रा ने भाजपा और सपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि दोनों मिले हैं. मिश्रा ने बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर ब्राह्मण वोटरों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने ब्राह्मणों को वोट की मशीन के इतर कुछ नहीं समझा.
मिश्रा ने बसपा सुप्रीमो की तारीफ करते हुए कहा कि बहन जी की सरकार में मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव न्याय से लेकर दर्जनों ब्राह्मण मंत्री थे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 प्रतिशत दलित और ब्राह्मण 16 फीसदी है, अगर दोनों एक हो जाएं तो यह संख्या 38 प्रतिशत हो जाएगी. ऐसा होते ही प्रदेश में बसपा की सरकार आना तय है. ब्राह्मण और दलित एक हो जाएं तो प्रदेश में बसपा की सरकार बनना तय है.
बिल्हौर विधानसभा में बसपा के भाई चारा कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचे ब्राह्मणों पर डोरे डालते हुए सतीश मिश्र ने कहा कि दस वर्ष पहले यूपी विधानसभा में दस से बारह लोग जीत कर पहुंचते थे जबकि ब्राह्मणों की आबादी यूपी में 16 प्रतिशत है. मेरी बात को मानकर 2007 में ब्राह्मण बसपा से जुड़े और सरकार बनी. मिश्रा ने कहा कि बसपा की देखादेखी अन्य पार्टियों ने भी ब्राह्मण वोटरों को रिझाना शुरु कर दिया है.
सतीश मिश्रा ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से इन दोनों नेताओं ने पार्टी की कमान संभाली है, तब से ब्राह्मण नेताओं को किनारे किया जा रहा है. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण लक्ष्मीकांत बाजपेई, कलराज मिश्र, मुरली मनोहर जोशी हैं.