लखनऊ. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गठबंधन के सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उहोने कहा की विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी. यदि कोई पार्टी में शामिल होना छठा है तो उसका स्वागत है.
यूपी विधान सभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करेगी या अकेली चुनाव लड़ेगी. इस सवाल पर छाये संशय के बदल अब छट गए है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी आने वाला विधानसभा अकेले अपने दम पर लड़ेगी. हालांकि अन्य पार्टियों के सपा क में विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों का समाजवादी पार्टी में स्वागत है.
इससे पहले मुलायम के बेटे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर यूपी में गठबंधन होता है तो वे 300 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाएंगे. गठबंधन बनाना आसान नहीं होगा और इस पर आखिरी फैसला सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ही करेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘नेताजी का अनुभव लंबा है. जो लोग गठबंधन से जुड़ना चाहते हैं, वे नेताजी से दूर भी रहे हैं और पास भी रहे हैं.’
गौरतलब है कि मुलायम ने इससे पहले शरद यादव और अजित सिंह से दिल्ली में मुलाकात की थी. उनकी लालू प्रसाद यादव से मिलने की भी सम्भावना थी.
ये सभी नेता 5 नवम्बर को समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में भी शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. जिससे गठबंधन की खबरें सुर्ख़ियों में आयी थी.