Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • SP पारिवारिक लड़ाई कितना भी छिपा ले, जनता को भरोसा नहीं होगा: मायावती

SP पारिवारिक लड़ाई कितना भी छिपा ले, जनता को भरोसा नहीं होगा: मायावती

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी अपनी पारिवारिक लड़ाई कितना भी छिपा ले, लेकिन जनता को भरोसा नहीं होगा. मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बात कही है.

Advertisement
  • November 5, 2016 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी अपनी पारिवारिक लड़ाई कितना भी छिपा ले, लेकिन जनता को भरोसा नहीं होगा. मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बात कही है.
 
समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी के सिल्वर जुबली समारोह में पार्टी में मची घमासान पर चुप्पी साधते हुए विकास के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि पार्टी एकजुट है और राज्य के विकास के लिए एकजुट होकर ही काम करेगी. मुलायम के इस बयान के बाद मायावती ने सपा पर जोरदार हमला बोलते हुए जनता के भरोसे वाली बात कही है.
 
अखिलेश-शिवपाल समर्थक एक-दूसरे को हराना चाहेंगे
मायावती ने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि वह सत्ता में वापस आएगी, लेकिन जिन सीटों पर शिवपाल और अखिलेश के समर्थक चुनाव लड़ेंगे, वो अंदर-अंदर एक दूसरे को हराने की कोशिश करेंगे.
 
सपा ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है
मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के महागठबंधन की बात सामने आ रही है. इनके महागठबंधन की कोशिश यह बताती है कि विधान सभा चुनावों से पहले ही सपा ने हार मान ली है.
 
यात्राओं से नहीं मिलेगा लाभ
मायावती ने सपा की चुनावी रथ यात्रा पर भी हमला करते हुए कहा कि यात्राओें से कोई लाभ नहीं मिलेगा. यूपी में लूट-खसोट मची है, कानून व्यवस्था पर ध्यान देना जरूरी है. 
 
BJP अग वादा पूरा करती तो…
मायावती ने बीजेपी पर भी जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अगर बीजेपी साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में किए गए वादों में से 1/3 हिस्सा भी पूरा करती तो आज कांग्रेस की तरह नाटकबाजी नहीं करनी पड़ती. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में किए गए वादों में से 1/3 वादे पूरे किए होते तो आज उन्हें अपनी कमजोरियों का पता चल जाता.  
 

Tags

Advertisement