Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • रजत जंयती समारोह: मुलायम के सामने अखिलेश-शिवपाल ने चलाए फिर तीर, लालू ने निभाई रिश्तेदारी

रजत जंयती समारोह: मुलायम के सामने अखिलेश-शिवपाल ने चलाए फिर तीर, लालू ने निभाई रिश्तेदारी

समाजवादी पार्टी के सिल्वर जुबली समारोह में जहां एक ओर शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलग-अलग अंदाज में एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा तो वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी को कड़ी चेतावनी दी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में मचे घमासान के मुद्दे पर चुप्पी साधते हुए विकास के मुद्दे पर ही फोकस किया.

Advertisement
  • November 5, 2016 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सिल्वर जुबली समारोह में जहां एक ओर शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलग-अलग अंदाज में एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा तो वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी को कड़ी चेतावनी दी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में मचे घमासान के मुद्दे पर चुप्पी साधते हुए विकास के मुद्दे पर ही फोकस किया. 
 
मुलायम ने कहा कि हमने संपन्न होने के लिए पार्टी नहीं बनाई है, गरीबों का विकास करना हमारा उद्देश्य है. हालांकि मुलायम ने हाल ही में पार्टी के अंदर मचे घमासान को नजरअंदाज करते हुए यह बताने का पूरा प्रयास किया है कि पार्टी आज भी एकजुट है और किसी भी तरह की कोई खटास पार्टी के लोगों के बीच नहीं है. उन्होंने पार्टी के 25 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न में कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए पार्टी हमेशा एकजुट रहेगी. 
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए किसी एक व्यक्ति ने नहीं बल्कि पूरी पार्टी ने मेहनत की है, इसका नतीजा है कि राज्य का हर वर्ग पार्टी को सपोर्ट करता है. मुलायम ने कहा कि पार्टी राज्य के गरीबों की आवाज है. उन्होंने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं को हम सलाह देते हैं कि गरीबों के आवाज बनने की कोशिश करें और राज्य के लिए विकास का काम लगातार करते रहें.’
 
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ही गरीबों की एकमात्र आशा है. मुलायम ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में काम करने वाली यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह सच है कि यूपी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है.
 
शिवपाल-अखिलेश के बीच चले शब्दों के बाण 
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने इस समारोह में एक बार फिर से अपने दिल की बात कही है. उन्होंने कहा ‘चाहे जितना अपमान कर लो, बर्खास्त कर लो, लेकिन मैंने भी बहुत काम किया है. मुझे कभी मुख्यमंत्री नहीं बनना.’
 
एक ओर जहां चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश पर सीधा निशाना साधा वहीं सीएम अखिलेश ने नरम और नपे- तुले अंदाज में चाचा के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि- लोहिया कहा करते थे कि मेरी लोग तब सुनेंगे जब मैं मर जाऊंगा. इसी तरह मैं कहता हूं कि मेरी लोग सुनेंगे जरुर पर तब जब सारी बात बिगड़ जाएगी. हमारा लक्ष्य है कि बीजेपी हारे, बीएसपी हारे समाजवादी पार्टी जीते.
 
लालू ने विपक्ष को चेताया
पार्टी के रजत जयंती समारोह में लालू ने मुख्यमंत्री से कहा कि अखिलेश रथ लेकर आगे बढें, हम सब उनके साथ हैं. लालू ने मंच से बीजेपी पर निशाना भी साधा और कहा कि विरोधी इस गलतफहमी में मत रहना की हम आपस में ही लड़ते हैं.
 
इससे पहले लालू यादव ने चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव के बीच मेल कराने की भी कोशिश की. कार्यक्रम की शुरुआत में शिवपाल और अखिलेश के हाथ पकड़ कर उन्हें करीब लाए और अखिलेश से चाचा के पैर छुने के लिए भी कहा. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि अखिलेश और शिवपाल को एक साथ आगे कर यह सबूत दिया कि लड़ाई-झगड़े जैसे कोई चीज ही नहीं है. 
 
 

Tags

Advertisement