आप हमें तलवार दोगे तो चलाएंगे ही- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में हो रहा है. समारोह में भतीजे अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने अलग-अलग अंदाज में एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
आप हमें तलवार दोगे तो चलाएंगे ही- अखिलेश यादव

Admin

  • November 5, 2016 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में हो रहा है. समारोह में भतीजे अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने अलग-अलग अंदाज में एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा.
 
एक ओर जहां चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश पर सीधा निशाना साधा वहीं सीएम अखिलेश ने नरम और नपे- तुले अंदाज में चाचा के आरोपों का जवाब दिया. 
 
शुरुआत में लालू यादव मंच पर चाचा-भतीजे को एक साथ लेकर आए. अखिलेश और शिवपाल दोनों के हाथ में तलवार थी. लालू दोनों को मिलवाने की कोशिश कर रहे थे. इसी क्रम में अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव के पैर छुए. उस समय मंच पर मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, एचडी देवेगौड़ा, अजित सिंह और अभय चौटाला भी मौजूद थे.
 
 
मेरी लोग सुनेंगे जरुर पर तब जब सारी बात बिगड़ जाएगी
अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में कहा कि- लोहिया कहा करते थे कि मेरी लोग तब सुनेंगे जब मैं मर जाऊंगा. इसी तरह मैं कहता हूं कि मेरी लोग सुनेंगे जरुर पर तब जब सारी बात बिगड़ जाएगी. हमारा लक्ष्य है कि बीजेपी हारे, बीएसपी हारे समाजवादी पार्टी जीते. 
 
अखिलेश इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा- किसी को परीक्षा देने की जरूरत नहीं है, किसी को परीक्षा देनी है तो मैं तैयार हूं. उन्होंने कहा कि आप हमें तलवार भेंट कर रहे हैं, अब हम इसका इस्तेमाल भी करेंगे. विचारधारा को बचाने के लिए तलवार चलानी जरूरी है. बहुत सी बातों का जवाब नहीं दूंगा लेकिन साढ़े चार साल के अंदर यूपी की सरकार ने अच्छा काम करके पूरे देश के सामने उदाहरण पेश किया है.

Tags

Advertisement