Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शिवपाल का अखिलेश पर सीधा वार, कहा- बर्खास्त करने से फर्क नहीं पड़ता

शिवपाल का अखिलेश पर सीधा वार, कहा- बर्खास्त करने से फर्क नहीं पड़ता

समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बार फिर से अपने दिल की बात कही है. उन्होंने कहा 'चाहे जितना अपमान कर लो, बर्खास्त कर लो, लेकिन मैंने भी बहुत काम किया है. मुझे कभी मुख्यमंत्री नहीं बनना.

Advertisement
  • November 5, 2016 7:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के  रजत जयंती समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बार फिर से अपने दिल की बात कही है. उन्होंने कहा  ‘चाहे जितना अपमान कर लो, बर्खास्त कर लो, लेकिन मैंने भी बहुत काम किया है. मुझे कभी मुख्यमंत्री नहीं बनना.
भावुक होते हुए शिवापल ने बताया ‘ सरकार में मेरा भी बहुत योगदान है. मुझे जो जिम्मेदारी मिली उसे मैने अच्छे से निभाया. काम न करने वाले मंत्रियों ने अखिलेश सरकार में सत्ता का मजा लिया. कुछ लोगों को विरासत में सबकुछ मिल जाता है. कुछ लोगों को काम करके भी कुछ नहीं मिलता. जो चाहे मांग लेना उफ तक नहीं करुंगा. पर नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं करुंगा.’
 
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह शुरू हो चुका है.इसमें लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
 
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी मंच पर पहुंच गए हैं और  सभी नेताओं ने एक साथ हाथ ऊपर उठाकर जनता का स्वागत किया. इस दौरान अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर भी छुए. जवाब में शिवपाल ने उन्हें तलवार भेंट की. 
 
समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में हो रहा है. मंच पर लालू प्रसाद यादव, राम जेठमलानी, शरद यादव भी मंच पर मौजूद हैं. इनके साथ ही अहमद हसन, संयोजक गायत्री प्रसाद प्रजापति भगवती प्रसाद, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश, नारद राय व शादाब फातिमा मौजूद हैं. 
 
इस रजत जयंती समारोह को जहां समाजवादी पार्टी यादगार बनाना चाहती है वहीं इसे शिवपाल के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है.

Tags

Advertisement