अमित शाह से मिले जीतनराम मांझी, एनडीए का दामन थामा

दिल्ली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने गुुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) एनडीए का हिस्सा बनकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
अमित शाह से मिले जीतनराम मांझी, एनडीए का दामन थामा

Admin

  • June 11, 2015 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

दिल्ली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने गुुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) एनडीए का हिस्सा बनकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.

मांझी ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि वो बिहार में एनडीए का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने कहा कि सीटों पर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. इससे पहले बिहार में एनडीए की घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी अमित शाह से मिले थे.

एनडीए के अंदर बिहार के सीएम उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि वो बिहार में सीएम बनने की रेस में नहीं हैं. एनडीए जिसे तय करेगा वो उसके लिए काम करेंगे.

वहीं बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि सीएम कैंडिडेट का फैसला तो पार्टी करेगी लेकिन मेरी निजी राय है कि कैंडिडेट सामने रखकर चुनाव लड़ना चाहिए.

Tags

Advertisement