नई दिल्ली. दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दायर की गई याचिका की तारीख आगे बढ़ाते हुए 9 दिसंबर कर दी है, जिसके बाद स्वामी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए सोनिया पर तंज कसा है.
स्वामी ने ट्वीट किया है कि 9 दिसंबर को विश्व भ्रष्टाचार निरोधक दिवस है उसके अलावा इस दिन किसी जन्मदिन भी आता है. बता दें कि 9 दिसंबर के दिन सोनिया गांधी का ही जन्मदिन होता है.
स्वामी ने ट्वीट किया, ‘न्यायधीन अनिवार्य प्रशिक्षण पर है इसलिए इस मामले की सुनवाई अब 9 दिसंबर को होगी, जो कि यूएन वर्ल्ड एंटी-करप्शन डे है, मुझे याद आ रहा है कि इस दिन किसी का जन्मदिन भी आता है.’ उन्होंने सोनिया का नाम लिए बिना ही उन पर तंज कसा है.
स्वामी के इस ट्वीट के बाद बहुत से लोगों ने ट्वीट किया है कि इस दिन सोनिया गांधी का जन्मदिन होता है.
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्मयम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ी एक याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने अगस्त में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित छह लोगों को नोटिस जारी कर अदालत ने कुछ दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए थे.