नई दिल्ली. यूपी में महागंठबंधन की कोशिशों के बीच समाजवादी पार्टी की पारिवारिक कलह आड़े आ गई है. जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय लोक दल ने मुलायम सिंह यादव के सामने शर्त रखी है कि वो गठबंधन का हिस्सा तब बनेंगे जब अखिलेश यादव भी उसका हिस्सा रहें.
खबर यह भी आ रही हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अखिलेश को सपा का चेहरा बनाने चाहते हैं. टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक आरएलडी के एक नेता का कहा है कि मुलायम सिंह के परिवार में हो रहे झगड़े के कारण अजीत सिंह गठबंधन का हिस्सा बनने को लेकर सावधानी बरत रहे हैं.
‘सपा और बसपा आएं साथ’
आरएलडी के नेता का कहना है, ‘हमें लगता है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच का झगड़ा आगे भी जारी रहेगा. यह न सिर्फ पार्टी बल्कि महागठबंधन के लिए भी नुकसानदायक होगा.’
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि यूपी में महागठबंधन तभी हो सकता है जब सपा और बसपा एक साथ हो जाएं. राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि सपा के आतंरिक झगड़े का यादव और मुस्लिम वोट बैंक पर असर पड़ेगा.