Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सर्वे: सपा में संग्राम का फायदा बीजेपी को, सीएम के लिए अखिलेश लोगों की पहली पसंद

सर्वे: सपा में संग्राम का फायदा बीजेपी को, सीएम के लिए अखिलेश लोगों की पहली पसंद

उत्तर प्रदेश में चल रहे समाजवादी पार्टी के पारिवारिक झगड़े का फायदा बीजेपी को मिल सकता है. एक न्यूज चैनल के यूपी चुनाव को लेकर हुए सर्वे में लोगों का रुझान बीजेपी की तरफ दिखा है. हालांकि, अब भी ​अखिलेश यादव मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर अखिलेश यादव जनता की पहली पसंद बने हुए हैं.

Advertisement
  • November 4, 2016 3:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में चल रहे समाजवादी पार्टी के पारिवारिक झगड़े का फायदा बीजेपी को मिल सकता है. एक न्यूज चैनल के यूपी चुनाव को लेकर हुए सर्वे में लोगों का रुझान बीजेपी की तरफ दिखा है. हालांकि, अब भी ​अखिलेश यादव मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर अखिलेश यादव जनता की पहली पसंद बने हुए हैं.
 
एबीपी न्यूज और सिसरो की ओर से ये सर्वे 26 से 28 अक्टूबर के बीच पांच विधानसभा सीटों पर कुल 1500 लोगों के बीच किया गया. लोगों से यह सवाल पूछा गया था कि एसपी के अंदरुनी झगड़े का फायदा किसे होगा. इस सवाल के जवाब में 39 फीसदी लोगों ने बीजेपी को होने की बात कही. 29 प्रतिशत लोगों ने बीएसपी और महज 6 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को लेकर हामी भरी. 
 
छवि धूमिल पर अखिलेश लोगों की पहली पसंद
हालांकि, इस सर्वे में भले ही सपा की स्थिति खराब दिखी हो लेकिन अखिलेश यादव का अब भी चमक रहे हैं. सीएम के पद के लिए अखिलेश यादव सबसे ज्यादा 31 फीसदी लोगों की पसंद बने. वहीं, मायावती को 27 प्रतिशत और बीजेपी के योगी आदित्यनाथ को 24 फीसदी लोगों ने सीएम उम्मीदवार की पसंद माना. 
 
वहीं, सर्वे में केवल 16 फीसदी लोगों ने कहा कि सैफई परिवार के झगड़े के चलते अखिलेश यादव की छवि को धक्का लगा है. इसके अलावा 43 फीसदी लोगों की मानना है कि इससे मुलायम सिंह यादव की छवि धूमिल हुई है. 43 फीसदी लोग मानते हैं कि पिता-पुत्र दोनों की छवि में गिरावट आयी है.

Tags

Advertisement