Exclusive : शर्तें मनवाने के बाद ही आए नेता जी अखिलेश के रथ को झंडी दिखाने !

लखनऊ.   उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भले ही आज समाजवादी रथ पर सवार गए हों लेकिन परिवार के अंदर खींचतान भी जारी है.   इनखबर/इंडिया के सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के रथ को हरी झंडी दिखाने के लिए शर्त रखी थी […]

Advertisement
Exclusive : शर्तें मनवाने के बाद ही आए नेता जी अखिलेश के रथ को झंडी दिखाने !

Admin

  • November 3, 2016 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ.   उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भले ही आज समाजवादी रथ पर सवार गए हों लेकिन परिवार के अंदर खींचतान भी जारी है.
 
इनखबर/इंडिया के सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के रथ को हरी झंडी दिखाने के लिए शर्त रखी थी कि मंच पर शिवपाल यादव भी उनके साथ होंगे और 5 नवंबर को पार्टी के रजत जयंती समारोह में अखिलेश भी हिस्सा लेंगे.
 
बता दें कि यादव परिवार में मची घमासान का असर मंच पर भी साफ दिख रहा था. मुलायम सिंह यादव ने जहां मंच पर अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दी वहीं कई नसीहतें देने से भी नहीं चूके.
 
सपा सुप्रीमो ने कहा इस रथ यात्रा का नाम विकास यात्रा होने के बजाए ‘विजय यात्रा’ होना चाहिए. वहीं मुलायम के बगल बैठे यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी असहज दिखाई दे रहे थे. हालांकि उन्होंने अपने भाषण में अखिलेश को कई बार शुभकामनाएं दी.

इसके बाद अखिलेश यादव ने भी भाषण दिया. लेकिन वह यहां भी इशारों-इशारों में हमला करने से नहीं चूके. सीएम अखिलेश ने कहा कि कुछ लोगों की साजिश की वजह से डगमगा गए हैं. 
 

 
 रामगोपाल और आजम खान की भी चर्चा
पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिए राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव की भी बात करते कुछ कार्यकर्ता नजर आए. इसके अलावाप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान की गैर-मौजूदगी भी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही. बताया जा रहा है कि 5 नवंबर को पार्टी के रजत जयंती कार्यक्रम में भी वह हिस्सा नहीं ले सकते हैं.
 

Tags

Advertisement