Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कुछ ही दूर ही चल सका अखिलेश का ‘विकास’ रथ, अब कार से कर रहे हैं ‘रथ यात्रा’

कुछ ही दूर ही चल सका अखिलेश का ‘विकास’ रथ, अब कार से कर रहे हैं ‘रथ यात्रा’

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रथ थोड़ी दूर चलकर ही खराब हो गया है. खबरों के अनुसार उनके मर्सिडीज रथ की आॅटोमैटिक लिफ्ट में खराबी आई है. अखिलेश अब रथ छोड़कर कार से यात्रा पर निकल गए हैं.

Advertisement
  • November 3, 2016 6:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रथ थोड़ी दूर चलकर ही खराब हो गया है. खबरों के अनुसार उनके मर्सिडीज रथ की आॅटोमैटिक लिफ्ट में खराबी आई है. अखिलेश अब रथ छोड़कर कार से यात्रा पर निकल गए हैं. 
 
अखिलेश का रथ महज दो किलोमीटर चलकर लोहिया पथ तक ही पहुंचा था कि उसमें खराबी आ गई. रथ खराब होते हुए उसे ठीक कराने का शुरू हो गया है. रथ खराब होने के बाद साथ में चल रहे लोगों बैचेनी दिखने लगी. इसके बाद पुलिस को कार्यकर्ताओं को संभालना पड़ा. 
 
लखनऊ से शुरू हुई यात्रा
आज सुबह लखन लखनऊ से शुरू हुई ‘विकास रथ यात्रा’ के समारोह में मुलायम सिंह और शिवपाल यादव भी पहुंचे थे. मंच से दोनों ने अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दीं. समारोह के दौरान अखिलेश ने कहा कि नेताजी ने रथयात्रा की शुरुआत करने बाद उन्हें भी तीसरी बार रथ यात्रा करने का मौका मिल रहा है. अब यात्रा के जरिए जनता तक पहुंचेगे और यूपी की जनता फिर से इतिहास दोहराएगी. 
 
 
इसके अलावा अखिलेश यादव पारिवारिक कलह पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर बोले. उन्होंने कहा कि यह यात्रा 3 अक्टूबर से ही शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन कुछ कारणों से न हो सकी. कुछ लोगों ने साजिश की, जिससे हम थोड़ा डगमगाए. वहीं, अखिलेश और मुलायम सिंह यादव ने शहीदों के मसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. 

Tags

Advertisement