Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • रथ यात्रा में बोले अखिलेश- कुछ लोगों की साजिश से हम डगमगाए

रथ यात्रा में बोले अखिलेश- कुछ लोगों की साजिश से हम डगमगाए

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 'विकास रथ यात्रा' आज लखनऊ से शुरू हो चुकी है. समाजवादी पार्टी के पारिवारिक झगड़े के बावजूद रथ यात्रा समारोह में मु​लायम सिंह यादव और शिवपाल यादव भी मौजूद रहे और अखिलेश को शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
  • November 3, 2016 5:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ‘विकास रथ यात्रा’ आज लखनऊ से शुरू हो चुकी है. इस दौरान मंच पर मुलायम सिंह यादव के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मौजूद थे. लेकिन अखिलेश ने अपने भाषण में उनका नाम एक बार भी नहीं लिया.
 
हालांकि अखिलेश ने पारिवारिक झगड़े की ओर संकते करते हुए यह भी कहा कि लोगों की साजिश से हम थोड़ा सा जरूर डगमगाए हैं. 
 
मोदी को लिया निशाने पर
वहीं, अखिलेश यादव ने शहीदों के मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ जवान सीमा पर जान पर खेल कर हमें सुरक्षा दे रहे हैं, वहीं जवान आत्महत्या कर रहे हैं. ये सोचा पड़ेगा कि देश किसके हाथ में है और वो लोग कहां लेकर जा रहे हैं. ये देश की राजनीति बदलने का चुनाव है.
 
अखिलेश के साथ मंच पर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव भी मौजूद थे. इस मौके पर मुलायम सिंह ने कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने से परिवर्तन आएगा. सपा को मजूबती मिलेगी. उन्होंने भी नरेंद्र मोदी पर हमला लिया. 
 
 
मुलायम ने कहा कि प्रधानमंत्री को शहीदों के परिवार से मुलाकात करनी चाहिए. हमारे सैनिक मर रहे हैं. मैं रक्षा मंत्री रहा था, उनका दर्द समझ सकता हूं. वहीं, ​इस मौके पर शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दीं. अब विकास रथा यात्रा के अगले पड़ाव के लिए निकल चुके हैं.

Tags

Advertisement