लखनऊ. आज से यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रथ यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. तमाम कयासों को बीच खबर है कि अखिलेश की रथ यात्रा को मुलायम सिंह हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि अखिलेश के चाचा इसमें शामिल होंगे कि नहीं यह अभी एक राज ही है.
अखिलेश की यह यात्रा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अहम माना जा रहा है. हालांकि इस यात्रा से यह भी साफ हो जाएगा कि समाजवादी पार्टी में कितनी एकता है. सबसे बड़ा सवाल रथ यात्रा में शिवपाल के शामिल होने का है.
वहीं शिवापल ने कहा, ‘मैं पांच नवंबर को सपा के रजत जयंती समारोह की तैयारियां कर रहा हूं. अगर तीन नवंबर को रथ यात्रा है तो पांच नवंबर को सपा का सिल्वर जुबली कार्यक्रम है.’ जबकि रथ यात्रा की तैयारियों को देख रहे विधानपरिषद सदस्य सुनील यादव साजन का कहना है कि मुलायम रथ यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इस दौरान शिवपाल भी मौजूद रहेंगे.
पूरी हुई तैयारी
अखिलेश की महत्वाकांक्षी यात्रा को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. रथ यात्रा के दौरान प्रत्येक दो किलोमीटर पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा. काफिले मे 5 हजार से ज्यादा वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है. लखनऊ से उन्नाव तक होने वाली इस रथ यात्रा को लेकर भारी संख्या में बैनर और पोस्टर नजर आ रहे हैं. पोस्टरों पर अखिलेश के कार्यों की तारीफें हैं.