Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • दिग्विजय सिंह ने भोपाल एन्काउंटर पर उठाए सवाल, कानून मंत्री ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब

दिग्विजय सिंह ने भोपाल एन्काउंटर पर उठाए सवाल, कानून मंत्री ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब

भोपाल एन्काउंटर मामले में बीजेपी ने भी अब आक्रमक रुख अपना लिया है. बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा है कि दिग्विजय सिंह जो कह रहे हैं क्या वह कांग्रेस पार्टी की लाइन है.

Advertisement
  • November 1, 2016 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल. भोपाल एन्काउंटर मामले में बीजेपी ने भी अब आक्रमक रुख अपना लिया है. बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा है कि दिग्विजय सिंह जो कह रहे हैं क्या वह कांग्रेस पार्टी की लाइन है. 
 
प्रसाद ने कहा ‘ इससे पहले दिल्ली के बाटला हाउस एन्काउंटर पर भी सवाल उठा चुके हैं. तब खुद सोनिया गांधी को भी कहना पड़ा था कि दिग्विजय सिंह का बयान कांग्रेस की लाइन नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कम से कम राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर तो लोगों को एकजुट रहना चाहिए.
 
आपको बता दें भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हुए 8 आतंकवादियों की खबर जैसी ही सामने आई तो दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था कि ये आतंकी भागे हैं या भगाए हैं. 
 
इसके बाद जब इनका एन्काउंटर हुआ तो उस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मुठभेड़ की जांच कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए. सिंह ने पूछा “सिर्फ मुसलमान ही जेल तोड़कर क्यों भागते हैं, हिंदू क्यों नहीं? इसकी जांच एनआईए करे और कोर्ट को निगरानी करनी चाहिए. साथ ही इस बात की भी जांच हो कि आखिर क्या समस्या है कि सिर्फ मुसलमान ही जेल से क्यों भागते हैं.
 
गौरतलब है कि सोमवा की रात भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकवादियों ने गार्ड रमाशंकर यादव की हत्या कर फरार हो गए थे. लेकिन रविवार की सुबह भोपाल से कुछ ही दूरी पर सभी का एन्काउंटर कर दिया गया.
 
इस एन्काउंटर के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध लग रही है. वहीं सीएम शिवराज सिंह ने पूरे मामले की जांच एनआईए से कराने के लिए कही है. 
 
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शहीद के ऊपर दो आंसू बहाने की बजाए आतंकवादियों के लिए आसमान उठाने की क्या जरूरत है.
 

Tags

Advertisement