Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शहीदों के लिए एक आंसू भी नहीं बहाने वाले आतंकियों की मौत पर उठाते हैं सवाल: शिवराज

शहीदों के लिए एक आंसू भी नहीं बहाने वाले आतंकियों की मौत पर उठाते हैं सवाल: शिवराज

भोपाल के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेल से भागे 8 आंतकियों की मौत पर सवाल उठाने वालों पर कड़ा प्रहार किया है. कांस्टेबल रमाशंकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे शिवराज ने कहा कि देश के शहीदों के लिए जिनके आंख में आंसू का एक कतरा नहीं है, वैसे लोग राजनीतिक फायदों के लिए आतंकियों की मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Advertisement
  • November 1, 2016 5:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल. भोपाल के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेल से भागे 8 आंतकियों की मौत पर सवाल उठाने वालों पर कड़ा प्रहार किया है. कांस्टेबल रमाशंकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे शिवराज ने कहा कि देश के शहीदों के लिए जिनके आंख में आंसू का एक कतरा नहीं है, वैसे लोग राजनीतिक फायदों के लिए आतंकियों की मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
 
 
शिवराज ने कहा कि सरकार रमाशंकर के परिजनों के साथ है. रमाशंकर ने अपने कर्तव्य के लिए जान की कुर्बानी दी. देश के कुछ नेताओं को जवानों की शहादत नहीं दिखती. वे बस वोट बैंक के लिए शहादत पर भी राजनीति करते हैं.
 
 
रमाशंकर की अंत्येष्टि में पहुंचे शिवराज ने रमाशंकर के परिजनों को 10 लाख रुपए और रमाशंकर की बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की. रमाशंकर की बेटी की शादी दिसंबर में ही होने वाली है, लेकिन रमाशंकर ने इससे पहले दुनिया को अलविदा कह दिया है.
 
 
भोपाल के सेंट्रल जेल से 8 स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) आतंकियों के फरार होने पर शिवराज ने कहा है कि एनआईए इस घटना की जांच करेगी. शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि सिमी आतंकियों का भाग निकलना बेहद ही गंभीर घटना है, इस पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement