जवानों की शहादत अब नहीं होती बर्दाश्त, मोदी लें कड़े फैसले: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर जवानों की शहादत को लेकर कड़ा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लेने को भी कहा है.

Advertisement
जवानों की शहादत अब नहीं होती बर्दाश्त, मोदी लें कड़े फैसले: मायावती

Admin

  • November 1, 2016 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर जवानों की शहादत को लेकर कड़ा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लेने को भी कहा है.
 
मायावती ने कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार फायरिंग में आए दिन हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. जवानों का इस तरह शहीद होना अब नहीं देखा जाता. यह काफी गंभीर है. इसे लेकर मोदी सरकार को जल्द कड़ा कदम उठाने की दरकार है.’
 
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मोदी यदि कन्नौर में आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाने के बजाय शहीदों के परिजनों के साथ मनाते तो अच्छा होता. साथ ही उनके कुछ सुविधाएं देकर उनके आंसू पोंछने का प्रयास करते.
 
बता दें कि मोदी ने इस बार की दिवाली भारत-चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाई. उनके हाथों से मिठाई भी खाई और खिलाया.

Tags

Advertisement