नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल से 8 सिमी आतंकियों के फरार होने की घटना पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सवाल खड़ा करने के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिग्विजय पर हमला बोलते है. स्वामी ने कहा है कि दिग्विजय सिंह अपनी दूसरी शादी के बाद मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
दिग्विजय ने आतंकियों के फरार होने की घटना पर ट्वीट किया था कि ये आतंकी भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाए गए हैं? इस पर स्वामी ने दिग्विजय पर तंज कसते हुए यह बात कही.
स्वामी ने कहा कि दिग्विजय सिंह बहुत से ऐसे बयान देते हैं, जो गलत और हास्यास्पद होते हैं. बीजेपी नेता ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह ने आईपीएस ऑफिसर हेमंत करकरे के बारे में कहा था कि आरएसएस ने उनकी हत्या की है. लगता है कि अपनी दूसरी शादी के बाद से उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है, इसलिए उनके बयानों का जवाब देकर उनके मानसिक संतुलन को हमें और ज्यादा खराब नहीं करना चाहिए.’
क्या कहा था दिग्विजय ने ?
भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकियों के फरार होने की घटना पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा था कि ये आतंकवादी भागे थे या फिर भगाए गए थे.
उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि सिमी और बजरंग दल दोनों मिल कर दंगे कराते हैं. ऐसे में इन आतंकियों के भागने के बाद प्रशासन को नजर रखना पड़ेगा कि कहीं दंगा फसाद ना हो.
क्या है मामला ?
बता दें कि रविवार की रात मध्य प्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकी दीवार फांदकर फरार हुए थे. आतंकियों ने प्रधान आरक्षक रमाशंकर की गला रेता कर हत्या की और उसके बाद चादर की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर भाग गए थे, जिसके बाद पुलिस ने मध्य प्रदेश के गांदी नगर के खेजड़ा देव गांव के पास सभी आतंकियों को मार गिराया.