इटावा. सैफई के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सीएम अखिलेश यादव की सभा में भगदड़ मच जाने से 5 लोग घायल हो गए हैं. जिनको तुरंत इलाज के लिए भेज दिया गया है. परिवार में मचे घमासान के बीच उम्मीद जताई जा रही है दीपावली में मुलायम सिंह यादव सैफई में अपने परिवार के साथ त्योहार […]
इटावा. सैफई के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सीएम अखिलेश यादव की सभा में भगदड़ मच जाने से 5 लोग घायल हो गए हैं. जिनको तुरंत इलाज के लिए भेज दिया गया है.
परिवार में मचे घमासान के बीच उम्मीद जताई जा रही है दीपावली में मुलायम सिंह यादव सैफई में अपने परिवार के साथ त्योहार मनाएंगे. लेकिन सियासी मनमुटाव रिश्तों पर भी पड़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को ही सैफई पहुंच गए थे. वहीं उनके समर्थन में खड़े चाचा रामगोपाल भी वही हैं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि सीएम शाम को लखनऊ चले जाएंगे क्योंकि उनकी पत्नी सांसद डिंपल साथ में नहीं आई हैं.
जबकि शिवपाल यादव के शाम तक सैफई पहुंचने की उम्मीद है. लोगों का कहना है कि अखिलेश और शिवपाल एक-दूसरे सामना नहीं करना चाहते हैं इसलिए ऐसा कार्यक्रम बनाया गया है.
सैफई के लोगों को कहना है कि कम से कम मुलायम सिंह यादव त्योहार में पूरे परिवार को एक-साथ लाने में कामयाब हो जाएंगे लेकिन उनके पहुंचने पर भी अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.
अखिलेश ने किया सफारी प्रोजक्ट और एक्सप्रेसवे का मुअायना
सीएम अखिलेश यादव ने अपनी बेटी और बेटे के साथ ड्रीम प्रोजेक्ट सफारी और ताज एक्सप्रेस-वे का भी मुआयना किया है. जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने ट्विवटर पर शेयर की हैं.