Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी को रोकने के लिए एक साथ आ सकते हैं पुराने समाजवादी, मुलायम के बुलावे पर लखनऊ आएंगे नीतीश और लालू

बीजेपी को रोकने के लिए एक साथ आ सकते हैं पुराने समाजवादी, मुलायम के बुलावे पर लखनऊ आएंगे नीतीश और लालू

लखनऊ. पल-पल बदलती UP की सियासत में अब पुराने समाजवादी एक साथ आते दिख सकते हैं. नीतीश और लालू, मुलायम सिंह के बुलावे सपा के रजत जयंती समारोह में शामिल होने लखनऊ आ सकते हैं.   समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह 5 नवम्बर को होना है. जिसके लिए मुलायम ने नीतीश और लालू दोनों […]

Advertisement
  • October 28, 2016 6:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. पल-पल बदलती UP की सियासत में अब पुराने समाजवादी एक साथ आते दिख सकते हैं. नीतीश और लालू, मुलायम सिंह के बुलावे सपा के रजत जयंती समारोह में शामिल होने लखनऊ आ सकते हैं.
 
समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह 5 नवम्बर को होना है. जिसके लिए मुलायम ने नीतीश और लालू दोनों को निमंत्रण भेजा हैं. इन दोनों नेताओं ने मुलायम के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
 
समाजवादी पार्टी की कलह का फायदा कहीं बीजेपी ना उठा लें, इसलिए मुलायम ने पुराने समाजवादियों को जोड़ने की कोशिश तेज कर दी है. बिहार में छट पूजा के बीच लालू और नितीश का यहां आना किसी नए राजनीतिक समीकरण के बनने की आहट देता है.
 
लालू और नीतीश एक विशेष विमान से लखनऊ आएंगे और उसी से वापस छट के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना चले जायेंगे. बिहार में फेल हुआ महागठबंधन शायद UP में मूर्त रूप ले सकता है.
 
मुलायम की तरफ से शिवपाल ने दिल्ली में जदयू के वरिष्ठ नेता शारद यादव से मुलाकात कर लालू और नीतीश को समारोह में आने के लिए आमंत्रण दिया. इस बीच उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने शिवपाल यादव ने आज राष्ट्रीय लोक दाल के संस्थापक अजित सिंह से मुलाकात की.
 
गौरतलब है कि इन सभी लोगो ने अपने राजनितिक करियर की शुरुआत एक ही पार्टी से की थी.

Tags

Advertisement