इटावा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने इटावा में ‘परिवर्तन रैली’ में मुलायम परिवार, कांग्रेस और मायावती पर जमकर निशना साधा. उन्होंने कहां ये लोग यूपी में विकास नहीं कर सकते.
अमित शाह ने रैली के शुरू होने से पहले ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया. साथ ही उन्होंने इटावा के उरी आतंकी हमले में शहीद नितिन यादव को भी याद किया. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी युवा वोट से ही यूपी पूर्ण रूप से सरकार बनाएगी.
‘B पार्टी के रूप में काम कर रही है कांग्रेस’
अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यूपी में सपा और बसपा की ‘B’ पार्टी के रूप में कांग्रेस काम कर रही है. उन्होंने रैली जनता से पूछा कि अब यह आपको तय करना है कि भ्रष्टाचार मुक्त मोदी चाहिए या लूट खसोट करने वाली सपा और बसपा चाहिए.
सपा-बसपा को घेरा
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सपा और बसपा को घेरते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा दोनों के शासन काल में यूपी में लॉ एंड आर्डर व्यवस्था ध्वस्त हो गई. यहां पर लॉ एंड आर्डर का मतलब ‘पैसे लो और आर्डर दो’ हो गया है. उन्होंने कहा कि चाचा (शिवपाल यादव) खाएंगे. भतीजा (सीएम अखिलेश यादव) खाएगा और बचा तो आजम सब कुछ चाट जाएगा.
‘सपा सरकार की शह पर हुआ मथुरा कांड’
शाह ने कहा कि बिना सरकार की शह के मथुरा जैसा कांड हो ही नहीं सकता, ऐसा संभव ही नहीं है. सपा सरकार ने केवल रामवृक्ष यादव जैसे लोगों को पैदा करती. बिना सरकारी सहयोग के कोई इतना बड़ा कांड कोई नहीं कर सकता. यूपी में कल्याण सिंह की सरकार के दौरान लॉ एंड आर्डर था. उन्होंने कहा अखिलेश ने कहा था सपा में मुख्तार नहीं आएगा, लेकिन क्या हुआ अब वे सपा के हो गए हैं.
‘माया सरकार में रेप जैसी घटनाएं बढ़ीं’
शाह ने कहा कि मायावती जी लॉ एंड आर्डर की बात करती हैं. उन्हें मैं बता दूं कि माया सरकार में रेप जैसी घटनाएं बढ़ी थी. बुआ और भतीजा दोनों यूपी में लॉ एंड आर्डर ठीक नहीं कर सकते.
अमित शाह ने और क्या कहा ?
- मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ यूपी को नहीं मिल रहा. केंद्र ने हर साल 1 लाख करोड़ से ज्यादा यूपी के विकास के लिए दिया है.
- चाचा और भतीजे दोनों में कमीशन की टकरार चल रही है. इन दोनों की लड़ाई के कारण किसानों को लाभ नहीं पहुंचा.
- मोदी सरकार में मजदूरों, दलितों, गरीबों के लिए योजनाएं. फसल बीमा योजना का उत्तर प्रदेश में फायदा नहीं दे रही अखिलेश सरकार.
- केवल भ्रष्टाचार करने के लिए सपा, बीएसपी वोट मांग रही. बीजेपी सरकार आएगी तो एक भी घोटाला नहीं होगा.
- यूपीए सरकार में 10 साल में 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ. यूपीए में आकाश, अंतरिक्ष, पाताल, समुद्र, धरती में घोटाला हुआ.
- सोनिया और मनमोहन की सरकार में केवल भ्रष्टाचार हुआ. मोदी सरकार के ढाई साल में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.
- राहुल गांधी बड़े नेता हैं. यूपी में आलू नहीं, चिप्स की फैक्ट्री की जरूरत है. बीजेपी सरकार आने पर हम चिप्स की फैक्ट्री लगाएंगे.
- मोदी सरकार में हर तबके की समस्या का समाधान हो रहा. राहुल गांधी के पता ही नहीं है कि आलू फैक्ट्री में नहीं बनता.