Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अगर मेरी बलि से समस्या का समाधान होता है तो बलि चढ़ा दो: अमर सिंह

अगर मेरी बलि से समस्या का समाधान होता है तो बलि चढ़ा दो: अमर सिंह

समाजवादी पार्टी में चल रहे महाभारत के बीच सपा से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ तौर कह दिया है पारिवारिक झगड़े में उनका कोई रोल नहीं है. उन्होंने अपने ऊपर लगे परिवार तोड़ने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि उनकी बलि से समस्या का का समाधान होता है तो मेरी बलि चढा़ दो.

Advertisement
  • October 27, 2016 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी में चल रहे महाभारत के बीच सपा से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ तौर कह दिया है पारिवारिक झगड़े में उनका कोई रोल नहीं है. उन्होंने अपने ऊपर लगे परिवार तोड़ने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि उनकी बलि से समस्या का का समाधान होता है तो मेरी बलि चढा़ दो.
 
अमर सिंह ने गुरुवार को कहा, ‘मैं सत्ताधारी अखिलेश के साथ नहीं, बल्कि मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश के साथ हूं. मैं ऐसी राजनीति नहीं करना चाहता और न ही मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. आप लोग चाहें तो अमिताभ बच्चन से पूछ लें. मैं अंतिम सांस तक मुलायम के साथ हूं.’
 
चाहो तो मेरी बलि चढ़ा दो
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं और यदि कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी रामगोपाल यादव पर होगी. मैं सुरक्षा की गुहार भी लगाउंगा. अखिलेश पर अगर आंच आगी तो सभी चाटुकार चले जाएंगे लेकिन मैं उनके साथ खड़ा रहुंगा.

अमर ने कहा कि अगर मुलायम सिंह कहते हैं तो मैं अलग हो जाऊंगा. मुझे राजनीति में रहने का शौक नहीं. मैंने रामगोपाल को नपुंसक नहीं कहा. हां, दो बार हल्की बातें कही थींं अगर उन्हें बुरा लगा तो माफ़ी मांगता हूं. कभी कभी खून के रिश्ते से बड़ा मित्रता का रिश्ता होता है. अगर मेरे हटने से समस्या का समाधान होता है तो मेरी बलि दे दो.’

 
वहीं अमर सिंह ने कहा, ‘जब सभी लोग अखिलेश की शादी का विरोध कर रहे थे तब मैं ही अखिलेश के साथ खड़ा था. मैं अखिलेश की शादी के हर एक फोटो में हूं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश में अनुभव में कमी है. उन्हें मुलायम से सीखने की जरूरत है.

 

Tags

Advertisement