Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ी सुरक्षा

केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ी सुरक्षा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केदजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्र कुमार तिवारी नाम के एक शख्स ने पुलिस को फोन करके कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पहुंचते ही वह गोली मार देगा.

Advertisement
  • October 27, 2016 4:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केदजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्र कुमार तिवारी नाम के एक शख्स ने पुलिस को फोन करके कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पहुंचते ही वह गोली मार देगा.
 
यह कॉल बुधवार की शाम 6.20 आया था. कॉल के बाद रवींद्र कुमार तिवारी नाम के शख्स का लोकेशन दिल्ली के खजूरी खास में मिला, जिसके बाद पुलिस ने घर से उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक तिवारी ने नशे में धमकी भरा कॉल किया था.
 
बता दें कि केजरीवाल इस समय हरियाणा के सोनिपत के पास राय में हैं. इस धमकी भरे कॉल के दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा टाइट कर दी गई है.
 
कैसी है केजरीवाल की सुरक्षा?
बता दें कि इस समय केजरीवाल की सुरक्षा में आधुनिक हथियारों से लैस 50 से ज्यादा कमांडो हैं. वहीं खुफिया जानकारी के बाद उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है.

Tags

Advertisement