Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडेय को शिवपाल ने किया पार्टी से बाहर, कहा- ‘गुंडई’ बर्दाश्त नहीं

अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडेय को शिवपाल ने किया पार्टी से बाहर, कहा- ‘गुंडई’ बर्दाश्त नहीं

समाजवादी पार्टी में मची कलह के बीच मंगलवार को एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के मंत्री पवन पांडे को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र लिखकर पवन को मंत्रीमंडल से निकालने की मांग की है.

Advertisement
  • October 26, 2016 5:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ. समाजवादी पार्टी में मची कलह मुलायम सिंह यादव की कोशिशों के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज पार्टी के यूपी प्रदेश शिवपाल यादव ने सीएम अखिलेश यादव के करीबी वनराज्य मंत्री पवन पांडेय को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
शिवपाल ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर कहा कि पवन पांडेय पर एमएलसी आशु मलिक के साथ बुरा बर्ताव और मारपीट का आरोप है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव उनको मंत्रिमंडल से बाहर करेंगे तो उनका जवाब था कि पार्टी को ओर से उनको संदेश दे दिया गया है. इस संबंध में उनको मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा गया है.
शिवपाल ने कहा कि जो भी नेता गुंडई करेगा, दो नंबर काम का काम करेगा, उसे पार्टी बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी. हालांकि शिवपाल ने इस बात को भी जोर देकर कहा कि पार्टी और परिवार में कोई झगड़ा नहीं है और सब ठीक है.
आपको बता दें कि आशु मलिक मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता हैं. वहा सपा में उभरते हुए मुस्लिम नेता के तौर पर जाने जाते हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को पार्टी कार्यालय में जब मंच पर शिवपाल और अखिलेश आपस में भिड़ गए थे तो उसी बीच अखिलेश ने आशु मलिक पर भी साजिश रचने का आरोप लगाया था.
फिलहाल अब देखने के वाली बात यह होगी कि क्या अखिलेश यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का आदेश मानकर पवन पांडेय को मंत्रिमंडल से बाहर करते हैं या फिर एक बार फिर से समाजवादी पार्टी में बड़ी कलह मचने वाली है.

कौन है आशु मलिक
आशु मलिक पार्टी में इस समय आजम खान के विकल्प तौर पर देखे जाते हैं. यादव परिवार में मची कलह के बीच आशु मलिक ने ही शिवपाल की ओर से चिट्ठियां जारी कर रहे थे. वह शुरुआत से ही शिवपाल और मुलायम के पक्ष में बोलते आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे मामले की सफाई के लिए सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें अपने घर बुलाया था. वहीं उनके साथ पवन पांडेय ने मारपीट की है.

 

Tags

Advertisement