शत्रुघ्न सिन्हा ने की अखिलेश की तारीफ, कहा- उनके प्रति मेरी पूरी सहानुभूति

नई दिल्ली. अपनों से नाराज चल रहे अखिलेश यादव को अब अपनी पार्टी के बाहर से भी समर्थन मिल रहा है. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर अखिलेश के प्रति अपनी  सहानुभूति जाहिर की है.     बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघन सिन्हा ने कल ट्वीट करके कहा,’जिस स्थिति में अखिलेश यादव […]

Advertisement
शत्रुघ्न सिन्हा ने की अखिलेश की तारीफ, कहा- उनके प्रति मेरी पूरी सहानुभूति

Admin

  • October 26, 2016 3:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अपनों से नाराज चल रहे अखिलेश यादव को अब अपनी पार्टी के बाहर से भी समर्थन मिल रहा है. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर अखिलेश के प्रति अपनी  सहानुभूति जाहिर की है.
 
 
बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघन सिन्हा ने कल ट्वीट करके कहा,’जिस स्थिति में अखिलेश यादव फंस गए हैं उसके लिए मेरी उनके प्रति पूरी सहानुभूति है. मुझे उम्मीद है और मैं प्रार्थना करूंगा कि वह इस राजनीतिक दलदल पाक-साफ होकर निकलें.’
 
 
 
सिन्हा ने मुख्यमंत्री अखिलेश की तारीफ करते हुए लिखा,’बहुत कम लोगों ने सोचा था कि अखिलेश जैसा युवा भारत के सबसे बड़े राज्य को इतनी कुशलता से चलाते हुए विकास, शांति और समृद्धि के पथ पर लेकर जाएगा.’
 
उन्होंने अपने ट्वीट में नाम लिए बिना शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा और लिखा,’ यह देखना दुखद है कि कैसे अपने ही बड़ों द्वारा सत्ता के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है और बाहरी लोग इसका आनंद ले रहे हैं.’
 

इससे पहले उत्तर प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे है. कल मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की परिवार और पार्टी एक है पर यूपी के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए कोई भी यह कह सकता है कि सपा सुप्रीमो ने ऐसा सिर्फ अपने दिल को दिलासा देने के लिए कहा है.
 

Tags

Advertisement