Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पार्टी में घमासान के बीच बिगड़ी मुलायम की तबीयत, मिलने पहुंचे CM अखिलेश

पार्टी में घमासान के बीच बिगड़ी मुलायम की तबीयत, मिलने पहुंचे CM अखिलेश

उत्तर प्रेदश में समाजवादी पार्टी में मची घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रही है, विवादों और बयानों का दौर जारी ही है, इसी बीच पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने से खलबली मच गई है, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनसे मिलने पहुंच चुके हैं. साथ ही साथ एंबुलेंस भी आ चुकी है.

Advertisement
  • October 24, 2016 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रेदश में समाजवादी पार्टी में मची घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रही है, विवादों और बयानों का दौर जारी ही है, इसी बीच पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने से खलबली मच गई है, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनसे मिलने पहुंच चुके हैं. साथ ही साथ एंबुलेंस भी आ चुकी है.
 
अखिलेश यादव के मुलायम से मिलने पहुंचने से पहले शिवपाल यादव भी अखिलेश से मुलाकात करने के लिए सीएम आवास गए थे. इससे पहले परिवार में हुए झगड़े को सुलझाने के लिए मुलायम सिंह यादव की ओर से बुलाई गई बैठक में शिवपाल और अखिलेश की ओर से जमकर तीर चले. बाद में मुलायम ने दोनों को गले मिलने के लिए कहा.
 
लेकिन गले मिलने के बाद दोनों फिर उलझ पड़े और शिवपाल ने तो अखिलेश यादव के हाथ से माइक छीन लिया और मंच पर उस समय मुलायम सिंह यादव भी मौजूद थे. बीच-बचाव के लिए सुरक्षाकर्मियों को आगे आने पड़ा.
 
वहीं पार्टी से निष्कासित पूर्व महासचिव रामगोपाल यादव ने आज कहा है कि अगर अमर सिंह और शिवपाल यूपी में कहीं भी मेरे खिलाफ कुछ भी बोलेंगे तो वह सुरक्षित घर नहीं पहुंच पाएंगे.

Tags

Advertisement