पटना. बिहार की राजनीति में ‘ट्विटर किंग’ कहलाने वाले बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को आखिरकार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पछाड़ ही दिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं ट्विटर पर लालू और मोदी के फॉलोअर्स की. ट्विटर पर लालू के फॉलोअर्स की संख्या मोदी के फॉलोअर्स से ज्यादा हो गई है.
मोदी 2011, लालू 2012 में आए थे ट्विटर पर
सुशील कुमार मोदी मई, 2011 में ट्विटर पर आए थे और लालू अगस्त 2012 में हालांकि वे विधानसभा चुनाव के वक्त ही ट्विटर पर एक्टिव हुए थे, लेकिन मोदी के जहां 4 लाख 43 हजार फॉलोअर्स हैं तो वहीं लालू के 4 लाख 44 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं.
ट्वीट करने के मामले में जहां देखा जाए तो मोदी ने अब तक 9347 ट्वीट कर चुके हैं, तो वहीं लालू ने महज 1668 ट्वीट ही किए हैं. कम ट्वीट करने के बाद भी फॉलोअर्स के मामले में लालू ने मोदी को आखिरकार पछाड़ ही दिया.
ट्विटर के विरोधी थे लालू
जब ट्विटर आया था तब लालू ट्विटर के विरोधी थे, वहीं सुशील कुमार मोदी ही थे जो बिहार में सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल कर रहे थे.
लेकिन बिहार के बहुत से नेता उस वक्त ट्विटर पर एक्टिव हो गए जब विधानसभा चुनाव का समय आया. चुनाव के वक्त राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर का खासा इस्तेमाल किया. लालू उस वक्त ज्यादा एक्टिव हुए जब आरजेडी में तेजस्वी यादव का महत्व बढ़ा.