Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • रामगोपाल के बेटे अक्षय बोले, CM नहीं बन पाए शिवपाल तो अखिलेश के खिलाफ साजिश पर उतरे

रामगोपाल के बेटे अक्षय बोले, CM नहीं बन पाए शिवपाल तो अखिलेश के खिलाफ साजिश पर उतरे

लखनऊ. समाजवादी पार्टी में जारी कलह की परतें एक-एक कर खुलती जा रही है. अब रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव ने एक पत्र लिख कर जानकारी दी है कि उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव 2012 में खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे.   उन्होंने लिखा है कि वह उनके पिता रामगोपाल यादव को पार्टी से […]

Advertisement
  • October 24, 2016 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी में जारी कलह की परतें एक-एक कर खुलती जा रही है. अब रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव ने एक पत्र लिख कर जानकारी दी है कि उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव 2012 में खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे.
 
उन्होंने लिखा है कि वह उनके पिता रामगोपाल यादव को पार्टी से निकले जाने पर आहत हुए है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा,’मेरे पिता शिवपाल यादव की महत्वकांक्षा के बीच आ गए थे, इसके बाद वह हमेशा साजिश में लगे रहे कि किस तरह वह मुझे, मेरे पिता और अखिलेश यादव को बर्बाद कर सकें.
 
 
उन्होंने लिखा कि शिवपाल यादव बीजेपी के लोगो के साथ मिले हुए है. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवपाल यादव जुलाई के महीने में बीजेपी के एक सांसद से मिलने पहुंचे थे जहां पार्टी के वर्तमान महासचिव अमर सिंह भी मौजूद थे. 
 
 
 
अपने दो पन्नो के पत्र में अक्षय ने लिखा है कि शिवपाल ने पिछले साढ़े चार साल में अखिलेश को खुलकर काम नहीं करने दिया और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया.
 
 
उन्होंने अपने पत्र के आखिर में लिखा कि मेरा लक्ष्य अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का है. गौरतलब है कि इससे पहले शिवपाल ने रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से ससपेंड कर दिया था. शिवपाल यादव वर्तमान में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है. 

Tags

Advertisement