Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पार्टी बैठक में बोलते-बोलते रो पड़े सीएम अखिलेश, कहा- नेताजी चाहें तो मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं

पार्टी बैठक में बोलते-बोलते रो पड़े सीएम अखिलेश, कहा- नेताजी चाहें तो मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं

समाजवादी पार्टी के अंदर रविवार को हुई उठापटक के बीच आज पार्टी की अहम बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नई पार्टी बनाने की खबरों पर लगाम लगाते हुए सिरे से खारिज कर दिया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर नेताजी चाहें तो मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं.

Advertisement
  • October 24, 2016 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ.  समाजवादी पार्टी के अंदर रविवार को हुई उठापटक के बीच आज पार्टी की अहम बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नई पार्टी बनाने की खबरों पर लगाम लगाते हुए सिरे से खारिज कर दिया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर नेताजी चाहें तो मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं.
 
सीएम अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी पैदा कर रह रहे हैं कि नई पार्टी बनाई जाएगी, कौन नई पार्टी बना रहा है? मैं नहीं बना रहा कोई नई पार्टी. यानि वो नई पार्टी नहीं बनाएंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वो पार्टी के खिलाफ कोई साजिश बर्दाश्त नहीं कर सकते. 
 
बैठक में भावुक हुए CM अखिलेश
बैठक के दौरान बोलते बोलते सीएम अखिलेश भावुक हो गए उन्होंने आगे कहा कि अगर नेताजी चाहें तो मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं. मेरे पिता मेरे लिए गुरु हैं और मेरी किस्मत अच्छी है कि मैं नेताजी का बेटा हूं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अमर सिंह के बयान से मुझे आहात हुआ है. इतना ही नहीं आपके कहने पर ही दीपक सिंघल को मैने हटाया था. उन्होंने यह भी कहा कि आपको बर्दाश्त कर सकता हूं किसी और को नहीं.
 
बता दें कि शुरु होने से पहले ही शिवपाल और अखिलेश के समर्थन पार्टी दफ्तर के बाहर आपस में भिड़ गए थे.. इस दौऱान दोनों गुटों ने अपने-अपने नेताओं के सपोर्ट में जमकर नारेबाजी भी की. 

Tags

Advertisement