लखनऊ. यूपी मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रेस कांफ्रेस की है. शिवपाल ने कहा कि उन्हें बर्खास्तगी की चिंता नहीं, वह चुनाव में उतरेंगे.
शिवपाल यादव ने आगे कहा कि मुझ पर सीधे-सीधे आरोप लगाए गए. जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. नेता जी के नेतृत्व में हम चुनाव में जाएंगे.
साथ ही उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव निशाना लगाते हुए कहा की रामगोपाल ने बीजेपी से हाथ मिलाया. ये पार्टी को कमजोर करने की साजिश है. सीएम इस बात को समझ नहीं पा रहे.
बता दें कि आज सुबह विधायकों के साथ बैठक के बाद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव सहित चार मंत्रियों को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है. समाजवादी पार्टी के कुनबे में कई महीनों से कलह चल रही है. इसमें अखिलेश यादव और उनके छोटे चाचा शिवपाल यादव में आपस में ठनी हुई है.
अखिलेश ने अब शिवपाल यादव और उनके करीबियों को को कैबिनेट से बाहर करके कलह को जंग में तबदील कर दिया है. इस बीच सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव कल एक बड़ी बैठक करने वाले हैं.