अब रामगोपाल यादव ने लिखी चिट्ठी, कहा- बेईमान हैं सुलह की बात करने वाले, हारेगा अखिलेश का हर विरोधी

समाजवादी पार्टी में बढ़ती तकरार के बीच अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रोमगोपाल यादव ने आज यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में ​चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से ​अखिलेश का साथ देने की अपील करते हुए उनके विरोधियों को निशाना बनाया है.

Advertisement
अब रामगोपाल यादव ने लिखी चिट्ठी, कहा- बेईमान हैं सुलह की बात करने वाले, हारेगा अखिलेश का हर विरोधी

Admin

  • October 23, 2016 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी में बढ़ती तकरार के बीच अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रोमगोपाल यादव ने आज यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में ​चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से ​अखिलेश का साथ देने की अपील करते हुए उनके विरोधियों को निशाना बनाया है. 
 
‘सुलह की बात करने वाले बेईमान’
अखिलेश यादव के बड़े चाचा रामगोपाल यादव सपा के कार्यकर्ताओं के नाम चिट्ठी ​लिखी है. उन्होंने लिखा है, ‘अब वक्त आ गया है कि कार्यकर्ता अखिलेश के साथ रहें. अखिलेश को हराने की साजिश हो रही है. मध्यस्थता करने वाले ही पार्टी को दिगभ्रमित कर रहे हैं, विरोधियों की सोच नकारात्मक है.’ 
 
उन्होंने आगे आगे लिखा है कि आगे बढ़ो हम सब अखिलेश के साथ हैं. अब जरूरत है कि हम लोग मिलकर अखिलेश यादव की विकास रथ यात्रा को सफल बनाएं. यदि सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं तो विधानसभा चुनाव में अखिलेश की अगुवाई में पार्टी की जीत तय है.
 
 
रामगोपाल की इस चिट्ठी से खलबली मच गई है. उन्होंने आगे लिखा है, ‘अखिलेश यादव का विरोध करने वाला हर शख्स इस बार चुनाव हारेगा. सच्चाई यह है कि सुलह की बात करने वाले बेईमान हैं और यही लोग पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.’
 
एमएलसी उदयवीर ने भी किया था पोस्ट
इससे पहले अखिलेश के समर्थन में एमएलसी उदयवीर ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अखिलेश की सौतेली मां साधना का नाम घसीट लिया था. उदयवीर का ये भी कहना था कि अखिलेश को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देने के लिए शिवपाल साजिश रच रहे हैं. इसके बाद उदयवीर को पार्टी से बाहर कर दिया गया.
 
बता दें कि समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव और पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है.  अखिलेश ने आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव सहित तीन और मंत्रियों को कैबिनेट से भी बाहर कर दिया है. 

Tags

Advertisement