लखनऊ. समाजवादी पार्टी में चल रहे झगड़े में अब एक नया मोड़ आ गया है. मुख्मंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा और उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है.
शिवपाल यादव के साथ तीन और मंत्रियों को भी निकाला गया है. इनमें नारद राय, ओमप्रकाश सिंह और शादाब फातिमा शामिल हैं. वहीं, अखिलेश यादव ने अमर सिंह की करीबी जया प्रदा को भी यूपी फिल्म डेवलेपमेंट काउंसिल से हटा दिया है. ये फैसला अखिलेश यादव और मंत्रियों के बीच आज सुबह हुई बैठक में लिया गया. बताया जा रहा है कि इस बैठक के लिए शिवपाल यादव और उनके करीबियों को नहीं बुलाया गया था.
बता दें कि समाजवादी पार्टी में पारिवारिक झगड़ा एक लंबे समय से चल रहा है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच तनातनी अब लड़ाई के मैदान में तब्दील हो चुकी है.
वहीं, अखिलेश यादव ने अमर सिंह पर भी निशाना साधा. मैनपुरी से विधायक राजू यादव ने बताया कि सीमए ने बैठक में कहा है कि अमर सिंह का कोई भी करीबी कैबिनेट में नहीं रह सकता. अखिलेश ने कहा कि अमर सिंह उनका घर तोड़ना चाहते हैं. वह पार्टी में विवाद पैदा करने वालों को माफ नहीं करेंगे.
अब देखने वाली बात यह है कि शिवपाल यादव, जो कि उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, उनकी ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है क्योंकि इससे पहले जब शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था तो पद संभालते ही उन्होंने
अखिलेश के करीबी 7 नेताओं को बाहर निकाल दिया था.