लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता जोशी के इलाहाबाद के शहर उत्तरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है.
लखनऊ कैंट से विधायक रहीं रीता के चुनाव लड़ने की संभावना पर भाजपाई मौन हैं. कांग्रेसियों में ही चर्चा है कि डॉ. रीता शहर उत्तरी से चुनाव लड़ना चाहती हैं. रीता शहर उत्तरी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ती हैं तो दिलचस्प मुकाबला होगा. शहर उत्तरी की सीट पर कांग्रेस के अनुग्रह नारायण सिंह 2007 से विधायक हैं.
वहीं म माना जा रहा है कि डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के भाजपा में शामिल होने के बाद कई नेता कांग्रेस छोड़ सकते हैं. रीता के करीबी कई युवा नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं. रीता के बाद जिला और शहर महिला कांग्रेस की कई नेता भाजपा में शामिल हो सकती हैं.
बता दें कि डॉ. रीता जोशी के कांग्रेस छोड़ने के संकेत बीते जून से मिलने लगे थे. वाराणसी में सोनिया गांधी के रोड शो में रीता के गायब रहने के बाद से उनके पार्टी छोड़ने की अफवाह तैरने लगी थी. रीता के भाजपा में जाने का तानाबाना बीते जून से बुना जाने लगा था.
इलाहाबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान रीता के बड़े भाई उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने रीता और छोटे भाई शेखर को कांग्रेस छोड़ने का सुझाव दिया था.