SP में अंदरूनी संघर्ष ठीक नहीं, लगता है पार्टी को राक्षस का श्राप लगा है: बेनी प्रसाद वर्मा

कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ राजनेता बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी में मची घमासान पर कहा है कि पार्टी को किसी राक्षस का श्राप लग गया है.

Advertisement
SP में अंदरूनी संघर्ष ठीक नहीं, लगता है पार्टी को राक्षस का श्राप लगा है: बेनी प्रसाद वर्मा

Admin

  • October 21, 2016 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ राजनेता बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी में मची घमासान पर कहा है कि पार्टी को किसी राक्षस का श्राप लग गया है. 
 
उन्होंने कहा, ‘पार्टी में अंदरूनी संघर्ष ठीक नहीं है. मुलायम सिंह यादव फोन पर खुश नहीं लग रहे थे. हमें लगता है कि पार्टी को किसी राक्षस का श्राप लग गया है.’
 
जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे समाजवादी पार्टी में घमासान भी बढ़ती जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी यह ऐलान कर दिया है कि अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद को छोड़ने के लिए तैयार हैं.
 
इससे पहले शिवपाल ने सीएम अखिलेश यादव से गुरुवार को मुलाकात की थी. रिपोर्ट्स है कि उस मुलाकात में शिवपाल ने अखिलेश से 5 नवंबर को होने वाले पार्टी के सिल्वर जुबली समारोह में शामिल होने को लेकर बात की थी.
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव अपने ही दल समाजवादी पार्टी के सिल्वर जुबली समारोह में 5 नवंबर को शामिल नहीं होंगे क्योंकि वो 3 नवंबर से समाजवादी विकास रथयात्रा पर निकल रहे हैं.

Tags

Advertisement