अगर किसी को दिक्कत है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार: शिवपाल यादव

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) में मचा घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अगर किसी को दिक्कत है तो मैं प्रदेश अध्यक्ष के पद को भी छोड़ने को तैयार हूं.

Advertisement
अगर किसी को दिक्कत है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार: शिवपाल यादव

Admin

  • October 21, 2016 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) में मचा घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अगर किसी को दिक्कत है तो मैं प्रदेश अध्यक्ष के पद को भी छोड़ने को तैयार हूं.
 
 
शिवपाल ने यह भी मांग की है कि जिसने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के पत्र लिखकर उनके परिवार के उपर गंभीर आरोप लगाए है, उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही शिवपाल ने ये भी कहा कि अगर सपा 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव जीतती है तो  अखिलेश ही सीएम बनेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप लोग कहें तो मैं स्टैंप पेपर पर लिख कर दे सकता हूं या फिर इस्तीफा भी देने को तैयार हूं. 
 
 
सपा जिलाध्यक्षों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जो कुछ भी करना पड़े, वो करने को तैयार हैं. इस बैठक में पांच नवंबर को सपा के रजत जयंती समारोह की तैयारियां करने और लोगों की भीड़ जुटाने को कहा गया है. इस कार्यक्रम के लिए हर जिलाध्यक्ष को कम से कम 5 हजार लोगों को इकट्ठा करने का आदेश दिया गया है.

Tags

Advertisement