Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • SP में मचे घमासान के बीच सीएम अखिलेश से मिले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव

SP में मचे घमासान के बीच सीएम अखिलेश से मिले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पार्टी के सिल्वर जुबली समारोह में 5 नवंबर को शामिल न होकर रथ यात्रा में जाने के निर्णय के बाद आज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अखिलेश से मुलाकात की.

Advertisement
  • October 20, 2016 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पार्टी के सिल्वर जुबली समारोह में 5 नवंबर को शामिल न होकर रथ यात्रा में जाने के निर्णय के बाद आज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अखिलेश से मुलाकात की.
 
रिपोर्ट्स है कि मुलाकात में शिवपाल ने अखिलेश को जिला अध्यक्षों की बैठक और नई कार्यकारणी की बैठक में आने की है. बता दें कि शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है. 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव अपने ही दल समाजवादी पार्टी के सिल्वर जुबली समारोह में 5 नवंबर को शामिल नहीं होंगे क्योंकि वो 3 नवंबर से समाजवादी विकास रथयात्रा पर निकल रहे हैं.
 
अखिलेश ने पार्टी प्रमुख और अपने पिता मुलायम सिंह यादव को एक पत्र लिखकर बुधवार को सूचित किया है कि वो 3 अक्टूबर से ही इस यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन किसी कारण से वो शुरू नहीं हो सका. अखिलेश के इस फैसले के बाद से ही पार्टी में हुए दो फाड़ साफ दिखाई दे रहे हैं.
 

Tags

Advertisement